• smashanmandir.com
  • smashanmandir.com
  • smashanmandir.com
  • smashanmandir.com
  • smashanmandir.com

Donate

Donate Us

Become a Member

Apply Now

श्मशान घाट काली मंदिर कमिटी की तरफ से आप सभी श्रद्धालुओं से निवेदन है कि कोरोना महामारी को देखते हुए प्रतिमा दर्शन के दौरान आपस में छह फीट का दूरी बनाकर रखें और साथ ही फेस मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य है | श्मशान माँ काली पूजा - दिनांक 14.11.2020 को मध्यरात्रि 12 बजे से दिनांक 15.11.2020 को सुबह 5 बजे तक पुजारी द्वारा पूजन अनुष्ठान होगा | भक्तगण द्वारा पूजन सामग्री देने का समय - दिनांक 14.11.2020 को दोपहर 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक |

About

श्मशान घाट काली मंदिर एवं श्मशान घाट, सलगाझारी रेलवे केबिन के समीप स्थित है जिसका स्थापना श्मशान घाट के अगल बगल क्षेत्र के ग्राम के पूर्वजों एवं गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा वर्ष 1969 ई० में किया गया था । श्मशान घाट काली मंदिर का जमीन रैयति है।यहाँ काली पूजा हर वर्ष क्षेत्र के ग्रामवासी मिलजुलकर धूमधाम से श्रद्धा एवं शान्तिपूर्वक मानते हैं । यहाँ का दक्षिणी मुखी काली मांँ इतना जा ...्रत हैं कि कोई भी श्रद्धालु जो अपना मन्नत रखता है, उसका मन्नत पूर्ण होता है । जबकि इस श्मशान घाट मंदिर के अगल बगल घर नहीं होने के चलते पूजा का चंदा का संग्रह कम होता है, परन्तु माँ काली के आशीर्वाद से इस मंदिर की पूजा की व्यवस्था को देखते हुए अगल-बगल के गाँव के लोगों के साथ साथ आमंत्रित सदस्यगण और बाहरी सम्मानित व्यक्तियों के डोनेशन से पूजा अच्छी तरह से संपन्न होते आ रहा है । इस श्मशान घाट काली मंदिर कमिटी के द्वारा वर्ष 2018 में आय-व्यय का हिसाब प्रस्तुत करने के लिए एवं डोनेटर अपने दिए हुए चंदा की रकम को ऑनलाइन अपना रसीद नंबर और फोन नंबर डालकर देख सके इसके लिए वेबसाइट एवं डेटाबेस के माध्यम से ऑनलाइन डिजिटल सुविधा उपलब्ध कराया गया, जो जमशेदपुर शहर के श्मशान घाट काली मंदिर कमिटीयों के लिए इस तरह का पहला पहल था। वर्ष 2019 में हमारी कमिटी के द्वारा ऑनलाईन पेमेंट बैंक ट्रान्सफर, स्कैन क्यूआर कोड आदि को बढ़ावा देने के लिए इसका व्यवस्था किया गया । श्मशान घाट काली मंदिर कमिटी, को वर्ष 2019 में इंडियन ट्रस्ट एक्ट, 1852 के तहत जमशेदपुर में धार्मिक ट्रस्ट (NGO) के रूप में पंजीकृत कराया गया और साथ साथ भारत सरकार के नीति आयोग से UNIQUE ID. JH/2020/0258805 N.G.O. के अंतर्गत प्राप्त हुआ। जबकि श्मशान घाट के बगल में एक छोटा सा तलाव भी है जहाँ हर साल छठ पूजा भी होता है और मूर्ति विसर्जन से लेकर परिवारिक अनेक कार्यक्रम भी होते आ रहा है और इतना ही नहीं शव जलाने के लिए इलेक्ट्रिक चूल्हा और हाई क्वालिटी प्रदूषण मुक्त लकड़ी भट्टी लगाया जा रहा है और साथ ही पशुओं के लिए भी इलेक्ट्रिक चूल्हा लगाया जाएगा और इतना ही नहीं आर्किटेक्ट द्वारा प्लानिंग डिजाइनिंग किया गया है और डेवलपमेंट का काम चल रहा है आपलोगों से आग्रह है कि इस कार्य के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लें जिससे इस कार्य को समय से पुरा किया जा सके।आप सभी आमंत्रित हैं।

Award Winning

Projects

Collection & Expenditure

Members

TRUSTEE
  • CHANDRIKA BABA JEE
PRESIDENT
  • Pradip Guha (Chhotka)
GL. SECRETARY
  • Somra Basra
TREASURER
  • Bela Munda
View All